Homeक्राइमशास्त्री नगर में दिनदहाड़े महिला से रिवॉल्वर दिखाकर चेन लूटी

शास्त्री नगर में दिनदहाड़े महिला से रिवॉल्वर दिखाकर चेन लूटी

सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे, पुलिस तलाश में जुटी

बरेली। शहर के घनी आबादी वाले शास्त्री नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दो अज्ञात युवकों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पुष्पा सक्सेना से रिवॉल्वर दिखाकर सोने की चेन लूट ली। घटना उस समय हुई जब वह सोमनाथ मंदिर में पूजा करने जा रही थीं।पीड़िता के बेटे अनुज सक्सेना ने बताया कि वारदात के बाद उनकी मां बुरी तरह डर गई हैं और मानसिक रूप से काफी व्यथित हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।घटना के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। फुटेज में लुटेरों के चेहरे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।स्थानीय नागरिकों में इस घटना को लेकर रोष और भय व्याप्त है। लोगों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular