Homeक्राइमशराब के नशे में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शराब के नशे में पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बरेली, भुता थाना क्षेत्र में शराब के नशे में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सोमपाल पुत्र वेद राम के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे शुक्रवार शाम करीब 4:42 बजे गिरफ्तार किया गया।थाना भुता पुलिस के अनुसार, आरोपी ने नशे की हालत में अपनी पत्नी के साथ बर्बरता की हदें पार करते हुए उसकी जान ले ली थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है। मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular