Homeक्राइमदहेज लोभियो ने विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटकाकर मारडाला, भाई...

दहेज लोभियो ने विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटकाकर मारडाला, भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति व ससुर को भेजा जेल

बरेली । थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम रिछोला किफायतुल्ला निवासी अंगनलाल ने अपनी पुत्री पूजा का विवाह छः माह पूर्व 26 फरवरी को इसी थाना क्षेत्र के ग्राम कुन्दमन बन्नोबेगम निवासी रूपचन्द के पुत्र रामसिंह के साथ किया था । बीती 21 अगस्त की सुबह पूजा का शव छत के कुण्डे से रुपट्टे का फंदा लगा कर लटका पाया गया । आरोप है कि विवाह में भारी दान दहेज देने के वावजूद भी ससुराल वाले स्विफ्ट कार की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताडित करते थे और उसे फंदे से लटका कर मार डाला । विवाहिता के भाई करन सिंह का आरोप है कि घटना वाले दिन सुबह 7 बजे पूजा ने उसे फोन कर बताया कि ससुराल वाले उसे मार डालेंगे जल्द आ जाओ और कुछ देर बाद ही जब वह उसकी ससुराल पहुंचा घर के दरवाजे बाहर से बंद थे और घर में कोई नहीं था । दरवाजा खोलकर जब वह अन्दर गया तो अन्दर का कमरा भी बाहर से बंद था और जब वह कुण्डा खोलकर अन्दर घुसा तो उसकी बहन का शव फंदे से लटका हुआ था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति व ससुर को हिरासत मे लेने के बाद करन की तहरीर पर विवाहिता के पति , ससुर , सास उर्मिला व चचिया ससुर लाल कुंवर पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पति व ससुर को जेल भेज दिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular