
ख़ास रिपोर्ट हैदर अली
संभल:सोशल मीडिया पर एक बार फिर संभल की चर्चित सगी बहनें महक और परी सुर्खियों में हैं। दोनों का नया वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक हाफिज को धमकाती नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों बहनें कहती हैं — “हाफिज का काम मस्जिद में नमाज पढ़ाने का होता है, इंस्टाग्राम चलाने का नहीं।”इसके बाद वीडियो में उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए उस हाफिज को चेतावनी दी कि “ऑटो वाले की तरह ही हाल होगा।”दरअसल, दो दिन पहले मुरादाबाद में एक ऑटो चालक से इन दोनों बहनों की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि उसी वीडियो पर हाफिज ने कमेंट किया था, जिससे नाराज़ होकर दोनों ने यह धमकी भरा वीडियो बनाया।गौरतलब है कि महक और परी पहले भी कई बार अमर्यादित कंटेंट को लेकर विवादों में रह चुकी हैं। इनके खिलाफ असमोली थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने 18 जुलाई को 168 बीएनएस के तहत नोटिस जारी करते हुए दोनों को पांच लाख रुपये से पाबंद किया था। चेतावनी दी गई थी कि शर्तों का उल्लंघन करने पर रकम वसूली जाएगी।इस कार्रवाई के बाद कुछ समय तक दोनों के वीडियो बंद हो गए थे, लेकिन हाल ही में ये फिर विवादित वीडियो के जरिए चर्चा में हैं। कुछ समय पहले अमरोहा में हंगामे का वीडियो सामने आया था, फिर गागन (मुरादाबाद) इलाके में ऑटो चालक की पिटाई का वीडियो, और अब यह धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।असमोली थाना प्रभारी का कहना है कि फिलहाल धमकी वाले वीडियो को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन यदि शिकायत आती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एक बार फिर सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं महक और परी, अब धमकी वाले वीडियो से बढ़ी मुश्किलें!
