Homeउत्तर प्रदेशसंस्कार भारती ब्रज प्रांत की प्रांतीय साधारण सभा आयोजित...

संस्कार भारती ब्रज प्रांत की प्रांतीय साधारण सभा आयोजित…

बरेली। संस्कार भारती बरेली महानगर ब्रज प्रांत के तत्वावधान में संस्कार भारती ब्रज प्रांत की एक दिवसीय प्रांतीय साधारण सभा का आयोजन स्थानीय केशव कृपा (संघ कार्यालय), बरेली में किया गया। संस्थापक बाबा योगेंद्र जी के आदर्शों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने, कलाकारों को प्रोत्साहन दिए जाने के उद्देश्य से आयोजित इस महत्त्वपूर्ण सभा में केंद्रीय, प्रांतीय एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अपेक्षित पदाधिकारीगण उत्साह के साथ उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष संजय गोयल ने की। बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय प्रचारक पदम जी भाई साहब, राष्ट्रीय प्रचारक एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय जी भाई साहब, केंद्रीय सदस्य अनुपम भटनागर, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य आचार्य देवेंद्र देव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रान्त के बौद्धिक प्रमुख नरेन्द्र भाई साहब प्रांतीय महामंत्री शशांक तिवारी, नव निर्वाचित महामंत्री नन्द नन्दन गर्ग, ओम शंकर गर्ग, कुंवर पाल भंवर आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई। इस अवसर पर सभी ने संस्कार भारती के आदर्श, उद्देश्य, दिशा-निर्देश एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। महानगर महामंत्री अमन पटेल (रुद्रा) ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में उपस्थित प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह सभा संस्कार भारती की विचारधारा को समाज के हर कोने तक पहुँचाने का एक पवित्र प्रयास है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहेंगे, जिससे संस्कारों का प्रचार-प्रसार और अधिक सशक्त होगा। महानगर अध्यक्ष उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने बरेली महानगर पदाधिकारियों के सक्रिय सहयोग की सराहना की, जिन्होंने प्रांतीय साधारण सभा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अतुल्य योगदान दिया।सभा में विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए, नए विचार प्रस्तुत किए और आगामी योजनाओं पर मिलकर चर्चा की। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए मुख्य द्वार पर सुंदर रंगोली भी बनाई गई, जिसके लिए प्रिया सक्सेना, दीपशिखा सक्सेना, स्नेहा सक्सेना को विशेष रूप से बधाई दी गई।अंत में अतिथियों को पटका और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वंदे मातरम् के साथ गायिका नीलिमा रावत ने किया।इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री कुलदीप वर्मा, प्रांतीय सदस्य डी० प्रसाद(पप्पू वर्मा) अध्यक्ष उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, महामंत्री अमन पटेल (रुद्रा), संयोजिका नीलिमा रावत, हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष,भारत सक्सेना, प्रदीप रावत, दीप शिखा सक्सेना, आरोही रावत, डॉ. रुचि शुक्ला, प्रिया सक्सेना, स्नेहा सक्सेना, मंजू रावत, देवेन्द्र रावत, रोहित राकेश, हरदयाल मौर्य, मोहित सक्सेना, संदीप कुमार, भीमसेन राठौर, राजेन्द्र राठौर, उत्तम सिंह, जितेंद्र कुमार, डॉ मुकेश मीत, विशाल मेहरोत्रा, मानस कुमार घोष, उमेश चंद्रा, कुनेन्द्र पाल एडवोकेट, एवं आरसी पांडेय सहित अनेक गणमान्य सदस्यगण उपस्थित रहे। यह प्रांतीय साधारण सभा संस्कार भारती के आदर्शों को और अधिक मजबूती प्रदान करने वाला एक यादगार एवं प्रेरणादायक आयोजन बनकर उभरी।

RELATED ARTICLES

Most Popular