Homeउत्तर प्रदेशशाहदाना वली का सात दिवसीय उर्स 24 सितंबर से, धार्मिक व सांस्कृतिक...

शाहदाना वली का सात दिवसीय उर्स 24 सितंबर से, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

बरेली। शहर-ए-कुतुब शाहदाना वली का सात दिवसीय उर्स 24 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर दरगाह परिसर में 22 सितंबर को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद नूरी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि उर्स का आगाज 24 सितंबर को परचमकुशाई के साथ होगा। परचम का जुलूस लाल मस्जिद हाजी अजर बेग के निवास से शाम 4:30 बजे निकलेगा, जो बिहारीपुर, नॉवेल्टी चौराहा, कुमार टॉकीज, आजमनगर, सो गोपीनाथ, शाहमतगंज होते हुए दरगाह शाहदाना वली पहुंचेगा। यहां दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसान रजा कादरी परचमकुशाई की रस्म अदा करेंगे और चादर व गुलपोशी की जाएगी।उर्स का कार्यक्रम इस प्रकार है:24 सितंबर (मंगलवार): रात 9 बजे से मुशायरे की महफिल, सरपरस्ती सूफी रिजवान रजा खां।25 सितंबर: शाम 4:30 बजे चक चुंगी से जुलूस-ए-गागर, रात 9 बजे से नात व मन्कबत की महफिल, रात 1:40 बजे हुजूर मुफ्ती-ए-आजम-ए-हिन्द का कुल।26 सितंबर: रात 9 बजे से महफिल-ए-समा।27 सितंबर: दोपहर 12:30 बजे ठिरिया निजामत खां से चादरों का जुलूस, रात 9 बजे महफिल-ए-समा।28 सितंबर: शाम 5:30 बजे कुतुब-ए-बरेली शाहदाना वली का कुल, रात 9 बजे महफिल-ए-समा।29 सितंबर: शाम 5:30 बजे हजरत केले शाह बाबा का कुल शरीफ, रात में महफिल-ए-समा।30 सितंबर: सुबह 10:30 बजे सय्यद बाबा का कुल शरीफ, इसी के साथ उर्स का समापन।मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कि दरगाह की ओर से इस्तेमालई निकाह कराए जाएंगे और गरीब बच्चियों के निकाह उर्स के अवसर पर संपन्न होंगे। उन्होंने नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जगह-जगह गंदगी फैली है, जिससे जायरीनों को परेशानी हो सकती है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख लोग मौजूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वसी अहमद, युसूफ इब्राहिम, गफूर पहलवान, तौसीफ खां, इमरान खां, मिर्जा शाहब बेग, मो इलहाम मंसूरी, अब्दुल सलाम नूरी, खलील कादरी, महबूब साबरी, शान खां, सईद खां, शफी खां, मुकर्रम बेग, इरफान गोसी, जावेद खां, गुल्लन खां, भूरा सबरी, हाफिज खां, मोहम्मद सलीम रजा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।उर्स में शामिल होने की अपील उर्स के आयोजकों ने सभी शहरवासियों और जायरीनों से इस पवित्र आयोजन में शामिल होने और धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हिस्सा बनने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular