
बरेली : पीड़ित सुभान खान पुत्र मो० रियासत हुसैन निवासी सूफी टोला पुराना शहर के रहने वाले ने एस एस पी को शिकायती पत्र देकर बताया कि लगभग 1 साल पहले अपनी जरूरत पर मोनिका गुप्ता पत्नी राजीव गुप्ता निवासी मीरा की पैठ, 6 मीनारा मस्जिद के सामने, पुराना शहर थाना बारादरी जिला बरेली से जरूरत पर मार्च-2024 माह में 50,000 रुपए व अप्रैल 2024 माह में 20,000 रुपए लिये थे और मार्च माह में बतौर सिक्योरिटी हस्ताक्षर किए हुए सादा दो चेक और एक स्टांप दिया था। पीड़ित ने मोनिका गुप्ता के कहे अनुसार सारी रकम को नगद व अपने मोबाइल से ट्रांजैक्शन कर दिया और उसका ब्याज की रकम भी अदा कर दी। पीड़ित ने जब मोनिका गुप्ता से अपना हस्ताक्षर किया हुआ उक्त दोनों चेक व स्टांप को वापस मांगा तो मोनिका गुप्ता ने पीड़ित के दिए हुए उक्त दोनो चेको च स्टाप को वापस नहीं किया और लगातार टालमटोल करती रही। दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को पीड़ित द्वारा अपने उक्त चेक व स्टांप को मांगा गया तो मोनिका गुप्ता आग बबूला हो गई और उसने पीड़ित द्वारा दिए गए उक्त दोनो चेकों व स्टाप को देने से साफ इंकार कर दिया और कहा अगर तुझे अपने उक्त दोनो चेको व स्टॉप वापस चाहिए तो रू0 1,00,000/- और दे नहीं तो मैं तेरे चेको में दो-दो लाख रूपये भरकर चेक अकाउंट में लगा दूंगी और तुझ पर मुकदमा कर दूंगी दिनांक 16 अक्टूबर 25 को समय लगभग 12:30 बजे दोपहर मोनिका गुप्ता अपनी बेटी व तीन लोगों को लेकर पीड़ित के घर में घुस आई और पीड़ित से (1,00,000/-) एक लाख रूपए की माँग करने लगी पीड़ित ने रुपए देने से मना किया तो पीड़ित को गंदी गंदी गालियां दी और उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि एक लाख रुपए दे नहीं तो अपनी लडकी से तुझ पर बलात्कार का झूठा मुकदमा लिखाकर तुझे जेल भिजवा दूंगी मेरी पुलिस में अच्छी जान पहचान है। हमें हमें जो रुपए नहीं देता है हम उसको जेल भिजवा देते है। पीड़ित द्वारा मोनिका गुप्ता से ली गई रकम व ब्याज अदा कर दिया गया है परंतु मोनिका गुप्ता और उसके गैंग के मन में लालच आ गया है और वह पीड़ित से नाजायज एक लाख रुपए की मांग कर रही है और धमकी दे रही है कि मैं तुझे झूठे मुकदमे में जेल भिजवा दूंगी। पीड़ित एक गरीब व्यक्ति है और जरी का कार्य करता है। मोनिका गुप्ता व उसका गैंग लोगो को रुपया देकर उनसे मनचाही रक्रम ऐंठते है। पीड़ित व उसका परिवार उक्त घटना से भयभीत है। पीड़ित ने दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को निरीक्षक थाना बारादरी बरेली को शिकायती पत्र स्वयं उपस्थित होकर दिया था मोनिका गुप्ता उर्फ मोहिनी व उसके गैंग के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने व पीड़ित के उक्त दोनों चेक व स्टांप दिलाने की गुहार लगाई जिसपर थाना पुलिस ने जांच शुरू की तो सूदखोर मोनिका गुप्ता उर्फ मोहिनी ने पीड़ित को फोन कर धमकी दी कि कल सुबह तेरे घर पर आकर अपना पैसा बसूल करूंगी और तुझे मारूगी जिससे पीड़ित डर व घबरा गया और पीड़ित ने तुरंत ही थाना पुलिस को धमकी की सूचना देते हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग सौप दीवहीं दूसरी तरफ एक मामला शहर के थाना किला क्षेत्र के रहने वाले फिरोज़ को भी सूदखोरों ने मारने की धमकियां दी जिसके बाद से तीन दिन से फिरोज़ लापता हैं अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है और फिरोज के परिजनों को अनहोनी की आशंका है गौरतलब हैं कि शहर में सूदखोरों का बोलबाला है और कई पीड़ित इनके शिकार हो गए हैं
