

बरेली— बरेली मंडल के ज्ञान विज्ञान कोचिंग संस्थान पर 5 सितंबर के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस। शिक्षक दिवस के मौके पर सभी छात्र-छात्राओं ने संस्थान के संचालक को भेंट किया प्यार स्वरूप उपहार। संचालक ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने शिक्षक दिवस के मौके पर गहन प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को इतिहास से रूबरू कराया। उन्होंने यह भी बताया कि आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय दान दिवस भी मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान संचालक के साथ सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रबंधक वंशिका भारती, मानवी मौर्य, वाशु मौर्य, सुशांक, निमिशा सागर रहीं। इसके साथ–साथ सभी छात्रों ने प्रस्तुति देकर शुभचिंतकों का मोह लिया मन। आपको बताते चलें ज्ञान विज्ञान कोचिंग संस्थान निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के हित के लिए प्रयासरत है। यह संस्थान अपनी मात्र से नहीं बल्कि गुणवत्ता से जाना जाता है। छात्रों का कहना है कि संचालक की अध्यापन शैली हम सभी को करती है आकर्षित। संस्थान के संचालक कठिन से कठिन विषयों को आसान तरीके से सीखने की रखते हैं खासियत। इसलिए आज संस्थान ने कम समय में अपनी काफी अच्छी पहचान बनाई है।
