Homeउत्तर प्रदेशबरेली के सनराइज हॉस्पिटल पर आयुष्मान घोटाले का बड़ा आरोप! डिप्टी CMO...

बरेली के सनराइज हॉस्पिटल पर आयुष्मान घोटाले का बड़ा आरोप! डिप्टी CMO और नोडल अधिकारी में टकराव, जांच अधर में लटकी – पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा

जोनल हेड / हैदर अली

बरेली। आयुष्मान भारत योजना की आड़ में मरीजों से अवैध वसूली के गंभीर आरोपों में घिरे सनराइज हॉस्पिटल एंड एल.वी.एफ सेंटर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के अंदरूनी कलह ने मामले को और उलझा दिया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद अंसारी और नोडल अधिकारी डॉ. राकेश सिंह के बीच मतभेदों के चलते जांच प्रक्रिया ठप्प पड़ी है। पीड़ित परिवार महीनों से न्याय की आस में दर-दर भटक रहा है।👉 मामला क्या है? ग्राउंड जीरो से रिपोर्टपीलीभीत निवासी युवक उवैश (या उर्वेश) को 25 सितंबर को गंभीर हेड इंजरी के बाद बरेली के पीलीभीत बाइपास स्थित सनराइज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों से लाखों रुपये कैश वसूले। इलाज में कथित लापरवाही बरती गई और 3 अक्टूबर को मरीज की मौत हो गई।परिजनों के आरोप:आयुष्मान योजना का लाभ देने से इनकार, जबरन कैश पेमेंट लियाअस्पताल मैनेजर सोहेल ने दबाव बनाकर पैसे ऐंठेमेडिकल रिकॉर्ड में अनियमितताएं, गलत बिलिंग’The Great News’ की ग्राउंड रिपोर्टिंग ने इन आरोपों को मजबूती दी, जिसके बाद विभाग हरकत में आया।👉 जांच क्यों अटकी? विभागीय घमासान का खुलासामामला सामने आने पर आयुष्मान सेल ने जांच शुरू की, लेकिन अब सब कुछ उलझ गया:नोडल अधिकारी के पास केस फाइल ही गायब!डिप्टी CMO डॉ. लईक अहमद और डॉ. राकेश सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोपशिकायत प्रकोष्ठ से आमिर बेग को बाहर किया गया, संदिग्ध भूमिका पर सवालनई जांच टीम गठित: डॉ. लईक अहमद, डॉ. राकेश सिंह और अन्य शामिल – लेकिन टकराव से काम रुकाहाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। अस्पताल पर शिकंजा कसने की तैयारी, लेकिन अंदरूनी विवाद ने सब फंसा दिया।🔥 सबसे बड़ा सवाल: न्याय कब मिलेगा?सनराइज हॉस्पिटल पर कार्रवाई क्यों लटकी?आयुष्मान योजना की पोल खोलते ये मामले गरीबों के साथ धोखा नहीं तो क्या?पीड़ित परिवार चक्कर काट-काटकर थक चुका, अधिकारी आपसी लड़ाई में व्यस्त!यह मामला आयुष्मान भारत योजना की कमियों को उजागर कर रहा है। क्या जल्द कार्रवाई होगी या फिर ऐसे घोटाले जारी रहेंगे? देखते रहिए, अपडेट्स लगातार।

RELATED ARTICLES

Most Popular