Homeउत्तर प्रदेशफरीदपुर में सनसनी: पेड़ पर लटके मिले युवक और किशोरी के शव,...

फरीदपुर में सनसनी: पेड़ पर लटके मिले युवक और किशोरी के शव, गांव में मचा हड़कंप

रिपोर्ट / हैदर अली

बरेली। फरीदपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। खेतों में काम करने पहुंचे ग्रामीणों की नजर पेड़ पर लटके दो शवों पर पड़ी। ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए — एक युवक और एक किशोरी एक ही रस्सी से फंदे पर लटके हुए थे। कुछ ही देर में खबर पूरे गांव में फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और करीब एक हफ्ते से लापता थे। किशोरी के परिजनों ने 27 सितंबर को युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तब से दोनों की तलाश में थी, लेकिन सोमवार को दोनों के शव खेत में पेड़ से लटके मिले।पुलिस के अनुसार, शव सड़ने की स्थिति में थे, जिससे अंदेशा है कि मौत दो से तीन दिन पहले हुई होगी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कोई इसे प्रेम प्रसंग में आत्महत्या मान रहा है, तो कोई इसे साजिश बता रहा है। फरीदपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।घटना के बाद गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंची।

RELATED ARTICLES

Most Popular