Homeउत्तर प्रदेशफरीदपुर ब्लॉक में भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी की मासिक किसान पंचायत:...

फरीदपुर ब्लॉक में भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी की मासिक किसान पंचायत: ओवर ब्रिज निर्माण से बाधित रास्ते, विरासत दर्जीकरण की समस्या और जर्जर बिजली लाइन पर ज्ञापन

रिपोर्ट / ओमवीर यादव

फरीदपुर (बरेली): भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी (बीकेएमयू राष्ट्रवादी) के तत्वावधान में फरीदपुर ब्लॉक परिसर में मासिक किसान पंचायत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय किसानों व मजदूरों की लंबित समस्याओं को लेकर एक विस्तृत ज्ञापन उपजिलाधिकारी (एसडीएम) फरीदपुर को सौंपा गया। पंचायत में उपस्थित किसानों ने ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान पैदा हुई असुविधाओं, विरासत दर्जीकरण में हो रही देरी तथा जर्जर बिजली लाइनों की समस्या पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।ज्ञापन में मुख्य रूप से लाइन पार कस्बा फरीदपुर में ओवर ब्रिज निर्माण कर रही कंपनी द्वारा बुखारा रोड मठिया मंदिर से पहले खाई खोदे जाने के कारण मुख्य रास्ते के पूरी तरह अवरुद्ध हो जाने का मुद्दा उठाया गया। इससे क्षेत्रीय जनता को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। कई किसानों व ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार लोग इस खाई में गिरकर चोटिल हो चुके हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। यूनियन ने मांग की है कि इस खाई को तत्काल भरवाकर रास्ता बहाल किया जाए तथा निर्माण कार्य के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इसके अलावा, किसानों की विरासत (उत्तराधिकार) दर्जीकरण में हो रही देरी को लेकर भी चिंता जताई गई। पंचायत में मौजूद किसानों ने कहा कि राजस्व विभाग में लंबी प्रक्रिया के कारण किसान समय पर अपनी जमीन की उत्तराधिकार दर्ज नहीं करा पा रहे, जिससे कानूनी विवादों का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन ने एसडीएम से अनुरोध किया कि किसानों की विरासत समयबद्ध तरीके से दर्ज कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए जाएं।ज्ञापन में एक अन्य महत्वपूर्ण मांग के रूप में लाइन पार ताज पंप के सामने घरों के ऊपर से गुजर रही जर्जर बिजली लाइन को शिफ्ट कराने की बात कही गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह पुरानी व क्षतिग्रस्त लाइन कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है, खासकर बारिश के मौसम में। यूनियन ने विद्युत विभाग से तत्काल इसकी मरम्मत या स्थानांतरण कराने की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी बरेली करन सिंह यादव ने की। मंडल उपाध्यक्ष शिवप्रसाद कुशवाहा, जिला अध्यक्ष रामसिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष हरीसरन खुमान मौर्य, सुमित कुमार, श्रीओम यादव, शंकर सिंह, विकास यादव, सुभाष यादव, सतीश कुमार, नेमपाल सिंह, अरविंद मौर्य सहित बड़ी संख्या में किसान व यूनियन कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पंचायत में क्षेत्रीय समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई तथा किसानों को एकजुट होकर अपनी मांगें मनवाने का संकल्प लिया गया।यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष करन सिंह यादव ने बताया कि यह मासिक पंचायत संगठन की नियमित गतिविधि का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य किसानों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर ही हल कराना है। उन्होंने कहा कि यदि ज्ञापन पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो यूनियन आंदोलन की राह पर उतरेगी। एसडीएम फरीदपुर ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया।यह आयोजन किसान आंदोलन के लंबे इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता दी जा रही है। बरेली जिले में बीकेएमयू राष्ट्रवादी सक्रिय रूप से किसानों के हितों की रक्षा कर रही है, जैसा कि हालिया जुलाई 2024 की बैठक में भी देखा गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular