Homeउत्तर प्रदेशपंजाब के लिए विशेष पैकेज की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

पंजाब के लिए विशेष पैकेज की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

बरेली। गरीब शक्ति के पदाधिकारियो ने बड़ी मांग भारत में न्यायिक स्तर पर हर जिले मे एसआईटी विशेष जांच दल का गठन होना चाहिए ताकि पुलिस थानों और न्यायालयों में बदले की भावना से दर्ज होने वाले झूठे मुकदमों में वैगुनाह लोगों को अपराधी न बनना पड़े। इसी मौके पर गरीबों के नेता मनोज विकट ने कहा कि पूर्व समय से आंदोलन के चलते अभी तक हमारी मांग सरकार ने पूरी नहीं की मजबूर होकर मांग हेतु 24अक्टूबर से बरेली मण्डल में क्रमिक तरीकों में जिला मुख्यालयो पर आंदोलन किए जाएंगे दूसरी तरफ बाढ़ से तबाह हुए पंजाब पर केंद्र और पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में राहत के नाम पर लापरवाही बरती जा रही है मोदी सरकार 50000 करोड़ राहत पैकेज तत्काल दें। इतना ही नहीं बाढ़ आपदा में घर से बेघर हुए लोगों और मारे गए लोगों के लिए 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए इसके साथ साथ बड़ी मांग उठाते हुए नेता जी बोले भारत में मूसलाधार बारिश के चलते आई बाढ़ आपदा प्रान्तों में भारतीय जेलों में सजा काट रहे ऐसे कैदी और बंदी जिनके बाढ़ आपदा में अपने घरों और परिवारों को खो दिया है ऐसे कैदीयों और बंदियों तत्काल पैरोल पर रिहा किया जाए। ज्ञापन देने वालों में मनोज विकट संगठन प्रमुख, रंजीत सिंह, विकास माथुर एडवोकेट, संजीव सागर, मेहंदी हसन अफजाल अहमद ,मोहम्मद नासिर, मोहम्मद रफी, अल्वी शाह, मुन्ना अहमद, नासिर,तस्लीम,नूर्वी ,चमेली देवी, उषा और निजाम नसीम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular