Homeउत्तर प्रदेशदूसरे सालाना उर्से सकलैनी का भव्य आयोजन 24 सितंबर से, देश-विदेश से...

दूसरे सालाना उर्से सकलैनी का भव्य आयोजन 24 सितंबर से, देश-विदेश से जुटेंगे जायरीन

बरेली : दरगाह शाह शराफत मियाँ पर आज दोपहर 3:00 बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दूसरे सालाना उर्से सकलैनी के आयोजन की घोषणा की गई। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता हाफिज गुलाम गौस मियाँ ने की, जिसमें दरगाह शरीफ के मीडिया प्रभारी हमजा सकलैनी ने उर्स के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।हाफिज गुलाम गौस मियाँ ने बताया कि इस वर्ष उर्से सकलैनी का आयोजन खानकाह शरीफ के सज्जादानशीन हजरत गाजी मियाँ हुजूर की सरपरस्ती में भव्य और परंपरागत ढंग से किया जाएगा। यह उर्स पीरो मुरशिद हजरत शाह सकलैन मियाँ हुजूर अलैहिर्रहमा की याद में 24 सितंबर से शुरू होगा और पांच दिनों तक चलेगा।उर्स के कार्यक्रम:24 सितंबर: उर्स का आगाज परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा।25 सितंबर: शहर और आसपास के इलाकों से जायरीन चादरें लेकर दरगाह पहुंचेंगे। रात में आल इंडिया तरही मुशायरा आयोजित होगा।26 सितंबर: जायरीन चादरें पेश करेंगे और रात में दीवानखाना चौक पर तकरीरी प्रोग्राम होगा।27 सितंबर: तकरीरी प्रोग्राम में देश के मशहूर उल्माये किराम शिरकत करेंगे।28 सितंबर: सुबह 11:00 बजे कुल शरीफ की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा।देश-विदेश से जायरीन की भागीदारीशाह सकलैन एकेडमी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी लतीफ कुरैशी ने बताया कि उर्स की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देश के विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, पंजाब, बंगाल, उत्तराखंड, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के अलावा विदेशों से दुबई, सऊदी अरब, हांगकांग, अमेरिका, कनाडा और अफ्रीका आदि से जायरीन शिरकत करेंगे।प्रशासनिक सहयोग और सुरक्षा व्यवस्थासहायक मीडिया प्रभारी आफताब आलम ने बताया कि जिला प्रशासन को उर्स के बारे में सूचित कर दिया गया है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी पुलिस और प्रशासन के सहयोग से उर्स को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। जायरीन की सुविधा और सुरक्षा के लिए 500 वॉलेंटियर्स तैनात किए गए हैं।सकलैनी कारवां और स्वागत की तैयारीमोहसिन आलम ने बताया कि महाराष्ट्र के मुंबई (बांद्रा) से रामनगर तक पूरी ट्रेन बुक कर एक बड़ा सकलैनी कारवां 26 सितंबर को बरेली पहुंचेगा। जायरीन के स्वागत के लिए बरेली जंक्शन पर कैंप लगाया जाएगा, जहां नाश्ते और पानी की व्यवस्था की जाएगी। दरगाह शरीफ की ओर से जायरीन के ठहरने और भोजन के लिए दर्जनों मकान और शादी हॉल में इंतजाम किए गए हैं।प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौलाना मुख्तार तिलहरी, मौलाना रुम्मान कादरी, हाफिज जाने आलम, मुर्तुजा सकलैनी, मुंतासिब सकलैनी, मुनीफ सकलैनी, मेराज हसन खान, सैयद आमिर, राशिद सकलैनी, शावेज सकलैनी, खुर्रम सकलैनी, फैसल सकलैनी, आरिफ सकलैनी, मुशाहिद सकलैनी, अब्बास सकलैनी, फरहान सकलैनी, जमील सकलैनी आदि मौजूद रहे।उर्से सकलैनी का यह आयोजन आध्यात्मिकता, भक्ति और सौहार्द का अनुपम संगम होगा, जिसमें देश-विदेश से हजारों लोग शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular