
रिपोर्ट / मुस्ताक़ सिद्दीकी
बरेली : हर साल की तरह इस वर्ष भी चंदपुर बिचपुरी में हजरत सैयद ओगाह शाह रहमतुल्लाहि अलेह का 56वां सालाना उर्स ए हजरत 4 रोजा कार्यक्रम के साथ बड़ी शानो-शौकत से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर भक्तों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जो हजरत की याद में जुटे हैं।उर्स का समापन 22 सितंबर को कुल शरीफ की रस्म के साथ होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 19 सितंबर को फज्र की नमाज के बाद कुरान ख्वानी से होगा। इसके बाद शाम को इशा की नमाज के पश्चात तहफुज-ए-नमोसे रिसालत कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में साहिबे सज्जादा मुफ्ती अहसन मियां साहब दरगाह ए आला हजरत से शिरकत करेंगे। साथ ही उलमा-ए-किराम की तकरीरें, नात-ओ-मनकबतें सुनाई जाएंगी। इस दौरान मुल्क के अमन-ओ-चैन और भाईचारे के लिए खास दुआएं मांगी जाएंगी।22 सितंबर को दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी, जिसके साथ ही यह पावन उर्स संपन्न हो जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के हिस्सा ले सकें। यह उर्स हजरत सैयद ओगाह शाह की शिक्षाओं को याद करने और एकता का संदेश देने का महत्वपूर्ण मंच साबित होता है।
