Homeउत्तर प्रदेशगांधी जयंती व शास्त्री जयंती पर भव्य आयोजन की तैयारी, अपर जिलाधिकारी...

गांधी जयंती व शास्त्री जयंती पर भव्य आयोजन की तैयारी, अपर जिलाधिकारी ने की बैठक

बरेली : ।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 02 अक्टूबर को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।बैठक में नगर निगम को निर्देश दिया गया कि गांधी व शास्त्री जी की प्रतिमाओं व आसपास के स्थलों की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही जरूरत पड़ने पर प्रकाश व्यवस्था भी दुरुस्त कराई जाए।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रमों का आरम्भ गांधी जी के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” के सामूहिक गायन से होगा। कार्यक्रम स्थल पर बैनर, पोस्टर और सम्भव हो तो चरखा भी रखा जाए। साथ ही गांधी जी के साथ लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर भी प्रकाश डाला जाएगा।नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने बताया कि 2 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में गांधी व शास्त्री जी के विचारों पर गोष्ठियां आयोजित होंगी।बैठक में यह भी तय हुआ कि गांधी जी से जुड़े कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस क्रम में कुष्ठ आश्रम, वृद्धाश्रम, मलिन बस्तियों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और सफाई अभियान चलाया जाएगा। उपयुक्त स्थानों पर वृक्षारोपण व पुराने वृक्षों की देखभाल भी की जाएगी।बैठक में जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक यातायात सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular