Homeउत्तर प्रदेशइज्जतनगर मंडल में हुई पहली नॉन पेमेंट मीटिंग, कर्मचारियों को मिला सीधा...

इज्जतनगर मंडल में हुई पहली नॉन पेमेंट मीटिंग, कर्मचारियों को मिला सीधा आर्थिक लाभ

बरेली । पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल में पहली बार नॉन पेमेंट मीटिंग का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में किया गया। इस बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर गहन चर्चा की गई।बैठक में कुल 30 मदों पर विचार किया गया, जिनमें से 12 मदों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इससे कर्मचारियों को तत्काल राहत मिली। शेष 18 मदों का निस्तारण सितंबर माह के वेतन के साथ किया जाएगा।निस्तारित मदों के अंतर्गत कर्मचारियों को कुल ₹1,20,143/- का भुगतान सुनिश्चित कराया गया। इससे कर्मचारियों को सीधे तौर पर आर्थिक लाभ पहुँचा है। अधिकारियों का कहना है कि यह पहल कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी श्री बबलू, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक श्री शैलेंद्र कुमार, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी/लेखा श्री अवधेश शर्मा, मुख्य कार्यालय अधीक्षक/बिल श्री राजीव यादव एवं सभी बिल डीलर उपस्थित रहे। इसके अलावा एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस के पदाधिकारी—श्री शैलेंद्र सिंह, श्री अब्दुल इकरार, श्री दीपक कुमार, श्री सुबोध कुमार, श्री रोहित यादव, श्री धर्मवीर कुमार एवं श्री मनीष कुमार भी बैठक में शामिल हुए।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने कहा कि “यह मीटिंग कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की दिशा में सकारात्मक पहल है और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular