
बरेली में प्रैक्टिस करने वाले ENT विशेषज्ञ डॉ. अबू सईद ने एक प्रेस वार्ता में अपने ऊपर लगे धर्म परिवर्तन और खतना जैसे गंभीर आरोपों को पूरी तरह निराधार और साजिशपूर्ण बताया। अलीगढ़ के मूल निवासी डॉ. सईद ने कहा कि गुंजा गुप्ता उर्फ अलीना अंसारी द्वारा लगाए गए ये आरोप उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की सुनियोजित कोशिश हैं।डॉ. सईद ने स्पष्ट किया कि 2020 में गुंजा गुप्ता ने उनके बड़े भाई अबू आमिर अंसारी से दबाव बनाकर शादी की थी। गुंजा ने तब थाना क्वार्सी, अलीगढ़ में लिखित तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने स्वेच्छा से इस्लाम अपनाने और बिना दबाव के शादी करने की बात स्वीकारी थी। इसके बाद, गुंजा ने डॉ. सईद और उनके परिवार पर दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया।उन्होंने बताया कि 2022 में भी गुंजा ने उनके खिलाफ धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए न्यायालय में शिकायत की थी, जिसे जांच के बाद कोर्ट ने खारिज कर दिया था। डॉ. सईद ने कहा, “गुंजा अब मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए झूठे और भ्रामक आरोप फैलाकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रही हैं।”प्रेस वार्ता में डॉ. सईद ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा, “ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं और मेरे खिलाफ साजिश का हिस्सा हैं। मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसी आधारहीन खबरों पर भरोसा न करें और सत्य का साथ दें।डॉ. सईद ने कहा कि वे इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और सच को सामने लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने समाज से भी आग्रह किया कि ऐसी अफवाहों से बचें और तथ्यों पर आधारित जानकारी पर ही विश्वास करें।